संभल: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के चार साल पूरे होनें पर सपाई धिक्कार दिवस में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर गरजे l सपा नेता अमित यादव की अगुवाई में हुए विरोध कार्यक्रम में सपाइयों ने मोदी सरकार पर कोई वादा पूरा न करने का आरोप लगाया।
बबराला में सपा नेता अमित यादव के नेतृत्व में चंदौसी रोड से सपा कार्यकर्ता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के विरोध की तख्तियां लेकर इंद्रा चौक पर पहुँचे l गैस सिलेंडर, गन्ने और बाइक पर माला चढ़ाकर सपाइयों ने विरोध दर्ज जताया। प्रधान मंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर सपा नेता अमित यादव नें कहा कि मोदी सरकार के समय में मंहगाई आसमान छू रही है l सरकार ने डीजल पेट्रोल और एलपीजी गैस अपार मंहगी कर दी है । सपा नेता ने पीएम पर चार साल में झूठ बोल कर गुमराह करने का आरोप लगाया l गन्ना भुगतान, यूरिया रेट,सिंचाई दरों समेत तमाम मामलों पर विफलता का आरोप जड़ा l
सीमा पर सैनिकों की शहादत, रोजगार का वादा, किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य पर सरकार को फेल रहने का आरोप लगते हुए सपा नेता ने दावा किया कि जनता अब नरेंद्र मोदी को नकार देगी l रूपेश यादव, मेघ सिंह, पप्पू गुप्ता, शरद यादव, लल्लन यादव, भूप्रकाश, हनुमान यादव, निखिल वार्ष्णेय,राजीव यादव, मुकेश यादव, पंकज यादव, पारस, काला, छोटे यादव, आकाश, रिंकू यादव, शोभित शर्मा, गौरव, रामबहादुर सिंह, अमन, मुर्सलीन, शिब्बू, अंकुश, गुलशन एवं राजा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment