संभल: बदलते परिवेश में पुलिस की जिम्मेदारियां भी लगातार बढ़ रही हैं l रजपुरा थाना क्षेत्र से गायब हुए दो नाबालिग बहन भाइयों को पुलिस ने सिर्फ छः घंटे में बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया l
अमरोहा जनपद के गाँव के रिश्ते के दो नाबालिग भाई बहन रजपुरा थाना क्षेत्र के के क़स्बा आए थे जहाँ से
वे गायब हो गए l परिजनों ने रजपुरा पुलिस को सूचना दी , पुलिस ने मामला दर्ज कर उनके मोबाइल सर्विलांस पर लगवाए l
लोकेशन ट्रेस होने पर बबराला रेलवे स्टेशन से सिर्फ छः घंटे में बरामद कर पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया l आपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों की बरामदगी करने वाली रजपुरा थाना पुलिस की इलाके में तारीफ़ हो रही है l संभल पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत की गई इस बरामदगी को ट्विटर पर शेयर किया है l
Post a Comment