नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है की खेलो और एंज्वाय करो l
ट्विटर पर वीडियो शेयर कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है की खेलो और एंज्वाय करो l कहा कि बचपन से मैं सारे खेल पसंद करता था ख़ास कर क्रिकेट, जो गेम खेलो किटअप करके खेलो, फिट इंडिया चेलेंज के बीच सचिन ने पीवीसिन्धु, सायना नेहवाल,विजेंद्र सिंह, विराट कोहली, के श्रीकांत, मिताली राज, सरदार सिंह और फुटबालर सन्देश झिंगन समेत पूरे देश वासियों को मास्टर ब्लास्टर से खेलो और स्वस्थ रहो का आह्वान किया है l
सचिन तेंदुलकर के फिट रहने के ट्वीट को फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ समेत सैकड़ों लोगों ने री ट्वीट और करीब हजारों लोगों ने लाइक किया है l
Post a Comment