रामपुर पुलिस ने पकडे संभल की दुकान से कारतूस चोरी कर बेचने वाले युवक, कारतूस तमंचा और पिस्टल बरामद


सांकेतिक फोटो 
रामपुर: भारी मात्रा में कारतूस एक पिस्टल तथा तमंचे समेत पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है l संभल  जनपद की शस्त्र की एक दुकान से चुरा कर कारतूस बेचने के मामले में पुलिस ने गनहॉउस की भी जांच संस्तुति की है l

शाहबाद थाना इलाके से पुलिस ने दो युवकों को संदेहास्पद हालत में गिरफ्तार किया l पुलिस को एक के पास साठ कारतूस एक पिस्टल और दूसरे के पास से साठ कारतूस और एक तमंचा मिला l बारीकी से जांच में पुलिस को जो जानकारी मिली वह चौंकाने वाली थी l 

दोनों युवक संभल जनपद के गुन्नौर कोतवाली के एक गन हाउस पर नौकरी करते थे l जहाँ से कारतूस चुरा कर मंहगे रेट पर बेचने की बात पुलिस को शुरूआती जांच में सामने आई l गन हाउस इलाके के एक नेता का बताया जा रहा है l

आरोपी दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही गन हाउस संचालक की भी जांच की संस्तुति संभल पुलिस को भेजी जा रही है l

रामपुर में ये दूसरा कारतूस प्रकरण है इससे पहले यहाँ अवैध तरीके से कारतूसों की बिक्री का एक और बड़ा मामला पकड़ा गया था l

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes