सेंचुरियन: छठवें और आख़िरी वनडे में भारत के पहले खिलाफ खेलते हुए साउथ अफ्रीका 204 रन पर ढेर हो गया l साउथ अफ्रीका 50 ओवर भी नहीं खेल सका 47वें ओवर में साऊथ अफ्रीका की पूरी टीम पैवेलियन लौट गई l जीत के लिए भारत को निर्धारित 50 ओवर में 205 रन बनाने का टार्गेट मिला है l
Home Sports सेंचुरियन: छठवां वनडे, साउथ अफ्रीका 204 पर ढेर