संभल: जनपद संभल के बहजोई थाना इलाके के गांव में घर में सो रहे वृद्ध की दबंगो ने गोली मरकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से दहशत का माहौल है l पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
बहजोई थाना के गांव किसौली निवासी राजेंद्र सिंह बीती रात घर में सो रहे थे। हथियारों से लैस हत्यारों ने राजेंद्र सिंह के घर पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान राजेंद्र सिंह ने घर में उठकर देखा तो कुछ युवक घर में घुसे हुए थे इसके बाद उन्होंने राजेंद्र सिंह को निशाना बनाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गए।
परिजनों की सूचना पर बहजोई थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस को गांव के ही कुछ दबंगो के शामिल होने की बात बताईl पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l
मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने गाँव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी नामजद फरार बताए जा रहे हैं l इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय का कहना है कि राजेंद्र सिंह की हत्या के मामले में चार लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।