लोक प्रस्तुतियों से गुलजार रहेगा इन्वेस्टर्स समिट


लखनऊ : यूपी को विश्व के पटल पर प्रमुखता से स्थापित करने, प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित करने एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से 21से 22 फरबरी  तक इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में इन्वेस्टर्स समिट-2018 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस अवसर पर अनेक देशों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

    इन्वेस्टर्स समिट-2018 के अवसर पर उत्तर प्रदेश की लोक कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने हेतु प्रदेश के विभिन्न लोक अंचलो- पूर्वांचल, अवध, आदिवासी क्षेत्र, बुन्देलखण्ड, ब्रज तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न कला विधाओं के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे जिनमें चरकुला, राई, करमा, धोबिया, फरूवाही लोक नृत्यों के साथ-साथ अवधी, भोजपुरी, बिरहा, आल्हा आदि लोक गायन की भी मनोरंजक प्रस्तुतियां होंगी ।

    सचिव, संस्कृति श्री जगत राज ने बताया कि चैधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एअर पोर्ट पर लोक कलाकारों की टोलियां अपनी मनोरम प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत करंेगी और शहीद पथ पर निर्मित स्वागत द्वार पर भी कलाकारों का एक दल अपनी प्रस्तुतियां देगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगभग 150 कलाकार विभिन्न लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां कर उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का दृश्य प्रस्तुत करेंगे l 


    इसी क्रम में शहर के विभिन्न प्रमुख चैराहों/स्थलों- 1090, फन माॅल, समतामूलक चैराहा, हुसड़िया चैराहा, हजरतगंज, चारबाग रेलवे स्टेशन तथा शहर के प्रमुख होटलों- ताज, रेनेसा, फेअरडील, मैरियट तथा हयाॅत आदि में भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। 20 फरवरी, 2018 को इन्वेस्टर्स समिट की पूर्व संध्या  पर ये कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।


    यह पहला अवसर है, जब प्रदेश के कलाकारों को अपने प्रदेश की लोक संस्कृति को इतने बड़े कैनवस पर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विभिन्न लोक संस्कृतियों के पारस्परिक सम्मेलन से सांस्कृतिक संगम का अनूठा दृश्य भी अतिथियों के साथ-साथ लखनऊ के वाशिंदों को देखने को मिलेगा।
Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes