फोटो लाइन : संभल के क़स्बा बबराला में घुडचडी में युवती से फायरिंग कराता युवक, घुडचडी में फायरिंग करता व्यवसाई
संभल : दिन दहाड़े फायरिंग , भरे बाजार फायरिंग जैसे बाजार नहीं चांदमारी का मैदान हो, न कानून का कोई डर और तो और एक जोशीले युवक ने भरे बाजार में एक युवती से भी फायरिंग कराने की कोशिश की l
दिन-दहाड़े फायरिंग ताबड़-तोड़ फायरिंग का ये सीन आज गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला में स्टेशन रोड पर देखा गया l एक सेठ के यहाँ घुडचडी कार्यक्रम था, तमाम महिला पुरुष दूल्हे के आगे पीछे डांस कर रहे थे, इन में से कई के पास रिवाल्वर थे l इस बीच मस्ती में डांस कर रहे एक युवक ने रिवाल्वर निकाल कर हवाई फायर ठोंक दिया l फिर क्या था धढ़ाधढ़ फायर होने लगे l एक जोशीले युवा ने घुडचडी में मौजूद युवती को रिवाल्वर पकडवा कर फायरिंग करने की भी कोशिश की l
इस दौरान दर्जनों फायर होने की बात कही जा रही है l फायरिंग से लोग सहम गए तथा रास्ता रुक गया l बाद में घुडचडी की ख़ुशी में फायरिंग की बात का पता लगने पर स्थिति सामान्य हुई l
जिले में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबन्ध के बाबजूद बबराला पुलिस चौकी से चन्द कदम की दूरी पर करीब घंटे भर खुले आम फायरिंग कर विवाह कार्यक्रम आयोजकों ने भरे बाजार को चांदमारी का मैदान बना डाला लेकिन कारवाई तो दूर पुलिस फायरिंग की वजह जानने को मौके पर नहीं पहुंची l