संभल : योगी आदित्यनाथ की अगुआई में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सरकारी कार्यालयों का भगवा होने का सिलसिला जारी है l जनपद की गवां नगर पंचायत में बोर्ड से कुर्सी तक सब भगवा हो गए हैं l
गवां नगर पंचायत में इन दिनों सब भगवा है l कार्यालय का बोर्ड, पेंट, कुर्सियां,चेयरमैन की पदनाम प्लेट,उनकी कुर्सी पर लगा तौलिया और तो और बुद्धवार को चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल भी भगवा कुर्ते में कार्यालय में काम काज निपटा रहे थे l
यूपी ख़बरें ने ऑफिस के नए रूप के बारे में चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल से पुछा l जिसके जबाब में उन्होंने कहा कि भगवा भारतीय संस्कृति का रंग है इससे नई ऊर्जा और जोश मिलता है l



