संभल : गुन्नौर थाना छेत्र में राजघाट के पास जंगल से एक वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है l
गंगा तट के पास जंगल से करीब 65 साल की एक महिला का पुलिस ने शव बरामद किया है l
कोतवाल विनय कुमार ने बताया की महिला गुन्नौर क़स्बा की है जो दिमाग से थोड़ी कमजोर थी 11 फरवरी को वह घर से चली गई l पुलिस को जंगल में भूख प्यास से महिला की मौत की आशंका है l कोतवाल ने महिला के बदन पर किसी चोट के निशान से इनकार किया है l