यू.पी. : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार गन्ना किसानों से किया गया वादा पूरा कर रही है l
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश की सभी 119 चीनी मिलों में पेराई हो रही है l
17 फरबरी के आंकड़ों के अनुसार अब तक 636.65 लाख टन गन्ने की पेराई की जा चुकी है l
66.11 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है l
13274.01 करोड़ रुपए का गन्ना किसानों के खाते में सीधे भुगतान किया गया है l
आनुपातिक तुलना में पिछले साल के मुकाबले चालू पेराई सत्र बहुत आगे है l पिछले साल 116 चीनी मिलें चल रही थीं l 551.98 लाख टन गन्ने की पेराई हुई थी , 55.86 टन चीनी का उत्पादन हुआ था तथा 11098.60 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ था l