रोटोमेक के मालिक के यहाँ सीबीआई के छापे

                     

यू.पी : नीरव मोदी के पीएनबी से ग्यारह करोड़ से अधिक के घोटाले के बाद कानपुर के  पेन निर्माता विक्रम कोठारी पर सीबीआई की गाज गिरी है l बैंकों से धन ले कर न लौटाने  के आरोप में सीबीआई कोठारी की कम्पनियों पर छापेमारी कर रही है l

ख़बरों  के मुताबिक रोटोमेक के मालिक विक्रम कोठारी ने बैंक ऑफ़ बड़ोदा , इलाहाबाद बैंक ,इन्डियन ओवरसीज बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया से करोड़ों  का लोन लिया था , जिसे उन्होंने नहीं चुकाया l

ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि एक सप्ताह से कंपनी के कानपुर के मॉल रोड स्थित ऑफिस पर भी ताला लटका हुआ है l हालाँकि विक्रम कोठारी ने खुद को देश में ही होने की बात बात कहते हुए कम्पनी को डिफाल्टर कहे जाने पर आपत्ति जताई थी l 



Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes