टाइट रखें हैलमेट वरना .....हो सकते हैं मैदान से बाहर


स्पोर्ट्स : हैलमेट लगाने से ज्यादा हैलमेट को टाइट रखना जरूरी है l हैलमेट के खुल कर गिरने के बाद दुर्घटना में लोगों की मौत के मामले अक्सर सामने आते हैं l लेकिन ढ़ीले  हैलमेट ने एक क्रिकेटर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया l

 16 फरवरी को ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी -20 के मुकाबले में स्टेनलेक की एक उठती    न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चेम्पमेन के हैलमेट पर आ कर लगी l सर से खुल कर हैलमेट स्टंप पर लगा और अम्पायर की उंगली सीधे आकाश की और उठ गई !

क्रिकेट के जज अम्पायर की नजर में ये ही विकेट का मामला था l ढीले हैलमेट की वजह से इस रोचक मामले में मार्क चेम्पमेन को मैदान से बाहर जाना पड़ा ! न्यूजीलैंड को इस मच में हार का भी सामना करना पड़ा l  

यूट्यूब समेत प्रसारक चैनलों पर पर हजारों खेल प्रेमियों ने चेम्पमेन के इस अजब तरीके से आउट होने के वीडियो को देखा है l 
Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes