संभल: फिर पकड़ी गईं रेत भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

संभल: संभल में खनन माफिया माफियागीरी नहीं छोड़ रहे है l खनन कर रेत ले जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली बीती रात पकडे गए हैं l

गुन्नौर एसडीएम दीपेन्द्र यादव ने धनारी थाना छेत्र में आर्थल चौराहा से रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बीती रात पकड़ी हैं l उधर जिले के पाठकपुर में भी एक  ट्रैक्टर-ट्रॉली के पकडे जाने की खबर है l

ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पकडे जाने के बाबजूद माफिया और चालक हाथ नहीं आए l सूत्रों की मानें तो धनारी में गाँव हरफरी  के पास महावा से इन दिनों बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है l गुन्नौर थाना क्षेत्र में रोड पर दिन में भी रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ लगाते देखी जा सकती हैं l 
Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes