दिल्ली: नीरव मोदी के घोटाले के खुलासे के बाद शिवसेना के मुखपत्र सामना ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर सम्पादकीय में तंज कसते हुए हमला हमला बोला है l सम्पादकीय में सामना ने नीरव मोदी को रिजर्व बेंक का गवर्नर बनाने की बात कह कर भाजपा की खिल्ली भी उड़ाई है l
शिव सेना के मुखपत्र सामना ने 17 फरबरी के हिंदी संस्करण में नीरव मोदी के पीएनबी घोटाले पर सम्पादकीय में देश की अंतिम व्यस्था के लिए घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को आरबीआई का गवर्नर बनाने को कह कर भाजपा और पीएम पर तंज कसा है l
संपादकीय में नीरव के पहले ही विदेश भागने, दावोस में पीएम से मिलने, रघुराम राजन को गवर्नर पद से हटाने जैसे मामलों पर भी पीएम और भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है l आधार से नीरज के खाते को लिंक ,चन्द रुपयों की क़िस्त के लिए किसानों द्वारा आत्महत्या करने और धूर्त उद्योग पतियों द्वारा राष्ट्रीय कृत बैंकों से बड़े बड़े घोटालों पर भी सरकार की नीतियों पर सामना ने सवाल उठाए हैं l
सामना ने नीरव मोदी को भाजपा का हमसफ़र बताते हुए विज्ञापनों खर्च पर हो रही हजारों करोड़ की रकम पर सवाल उठाते हुए साफ़ कहा है कि नीरव ने इतना बड़ा घोटाला भाजपा नेताओं के आशीर्वाद से किया है l बैंकों से की गई लूट की रकम को सामना ने भाजपा के
खजाने में गया बताते हुए हर मोर्चे पर भाजपा को घेरा है l
सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना की सम्पादकीय ने जहाँ न इस बार सहयोगी को बख्शा है साथ ही घोटालों के अलावा सम्पादकीय में कई संवेदनशील मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ साफ़ -साफ़ कह कर अपनी मंशा भी साफ़ कर दी है कि वे सहयोगी जरूर हैं परन्तु सरकार में रहते हुए सहयोगी पार्टी के हर काम का वे समर्थन नहीं करते हैं l सम्पादकीय से एक बात जरूर साफ़ है कि जरूरत होने पर शिवसेना खुल कर सहयोगी पार्टी का विरोध कर सकते हैं l
