कलम चलाने वाले हाथों ने चलाए चाकू


संभल: कलम चलाने वाले हाथों ने आज चाकू चला कर अपने दो साथियों को ही लुहुलुहान कर दिया l दो दिन पहले परीक्षा के बाद हुई मारपीट आज उस समय खतरनाक हो गई जब चाक़ू चले l चाकू बाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि दूसरे को भी चोटें आई हैं l

गुन्नौर थाना इलाके में गाँव इटउआ के पास बाइक से आए छात्रों ने एक छात्र को घेर लिया l दो दिन पहले बोर्ड परीक्षा के बाद हुई मामूली मारपीट की प्रतिक्रिया के बाद आज पहले दोनों गुटों में कहासुनी हुई l देखते-देखते चाक़ू निकल आए और कलम चलाने वाले छात्र खूनी हो गए l शोर-शराबा सुन पहुंचे गाँव वालों ने जैसे तैसे छात्रों की जंग को शांत किया l

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया l चाकू के हमले से एक छात्र की हालत नाजुक है जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है l एक दूसरे  छात्र को भी चाक़ू लगने की बात बताई जा रही है l छात्र क़स्बा बबराला के एक निजी इंटर कालेज के हैं जिनका भकरोली में बोर्ड एक्जाम का सेंटर पड़ा था l     

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes