संभल: संभल में एक और परिवार की होली की खुशियों पर ग्रहण लग गया जब होली पर लिपाई को मिट्टी खोदने गई माँ बेटी की धांग में दब कर मौत हो गई, धांग की मिट्टी से दबकर एक किशोरी घायल भी हुई है l
बहजोई कोतवाली के गाँव रायपुर कलां में होली पर घर की लिपाई के लिए तमाम महिलाऐं और बच्चे मिट्टी खोदने गए थे l खुदाई के दौरान भारी भरकम मिट्टी की एक धांग गिर गई जिसमें एक माँ बेटी और गाँव की एक किशोरी दब गईं l माँ बेटी की मौके पर मौत हो जबकि दूसरी किशोरी की हालत गंभीर है l हादसे की सूचना पर पुलिस दौड़ी-दौड़ी मौके पर पहुंची l
संभल में दो दिन में धांग से ये दूसरा हादसा है हयात नगर थाना के गाँव सारंगपुर में कल मिट्टी की धांग में दबकर दो किशोरियों की मौत हो गई थी l
Post a Comment