अब बनेगा बाल आधार कार्ड

दिल्ली: अब पांच साल से कम उम्र के बच्चे का भी आधार कार्ड बनेगा l जो बच्चे के पांच और पंद्रह साल का होने पर  अपडेट करना होगा l

पांच साल से कम के बच्चे के आधार कार्ड को बनवाने को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र  देना होगा जो माता या पिता के आधार से लिंक होगा l बच्चे के पांच और पंद्रह साल का होने के बाद इसे दो बार अपडेट कराना होगा l  पांच साल से कम आयु के बच्चे का कार्ड बनवाने के लिए बायोमीट्रिक डिटेल की जरूरत नहीं होगी, UIDAI ने ट्वीट कर बाल आधार की जानकारी दी है l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes