बदायूं:
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
कर बिनावर व कुंवरगांव में कन्या डिग्री कॉलेज खुलवाने के लिए मांग पत्र
सौंपा। उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज और बाईपास के लिए भी बजट
जारी कराने की मांग की।
महेश
चंद्र गुप्ता बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, बिल्सी विधायक आरके शर्मा और
मंत्री गुलाब देवी के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात
की, इस दौरान उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र की तमाम सड़कों की मरम्मत
कराने एवं नया बनवाने की मांग की। सीएम को दिए मांग पत्र में उन्होंने अवगत
कराया बिनावर और कुंवरगांव क्षेत्र में कन्या डिग्री कॉलेज न होने से
छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बिनावर और कुंवरगाँव
क्षेत्र में कन्या डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
सौर पुंज योजना के अंतर्गत कुंवरगाँव में सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने की मांग
की।
विधायक
ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज व बाईपास निर्माण में तेजी लाने के
लिए धन आवंटन की भी मांग की। विधायक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार
है क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छाड़ी जाएगी। जो भी वादे किए हैं
उन्हें पूरे कराएंगे।