संभल : राशन वितरण में धांधली के शिकायतों के बाद एसडीएम ने राशन कोटेदार को नोटिस भेजकर कोटेदार से स्पष्टीकरण माँगा है l
मामला गुन्नौर ब्लाक के गाँव अकबरपुर का है ,यहाँ की प्रधान अमरवती समेत तमाम ग्रामीणों ने राशन कोटेदार राजेश्वरी पर राशन वितरण में धांधली और उसके पुत्रों द्वारा ग्रामीणों को धमकाने की तहसील प्रशासन से शिकायत की थी l
एसडीएम गुन्नौर दीपेन्द्र यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोटेदार से स्पष्टीकरण माँगा है और तीन माह के अभिलेख भी कोटेदार से तलब किए है l यहाँ बताना जरूरी है कि करीब एक माह से ग्रामीण इस मामले की तहसील प्रशासन में शिकायत कर रहे हैं l