संभल : धनारी में तेज रफ़्तार कहर बनकर गुजरी , तेज रफ़्तार दो बाइकों की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है l
घटना धनारी थाना अंतर्गत धनारी भिरावटी मार्ग की है l गाँव बहियापुर के पास आमने-सामने से दो बाइक भिड गईं l टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है l मृतक धनारी तथा घायल गुन्नौर थाना इलाके का रहने वाला है l पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है l