संभल: संभल जनपद में शिक्षा विभाग शासनादेशों के प्रति कतई गंभीर नहीं है शासनादेशों के खिलाफ विभागीय कर्मियों ने स्कूल परिसर को दाबत घर बनवा दिया , मामले की जानकारी के बाबजूद एबीसएए कार्रवाई की जगह शिकायत आने का इन्तजार कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश में हैं l सवाल ये है कि क्या संभल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की आँखे और कान बंद हैं l
मामला गुन्नौर ब्लाक के क़स्बा बबराला के प्राथमिक विद्यालय प्रथम का है l रेल फाटक के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम टेंट लगा , जम कर दावत चली कई शौकीनों ने शिक्षा के इस मंदिर में जाम से जाम भी लड़ाए , स्कूल परिसर में धमाघम डांस भी हुआ l कई गणमान्य भी दाबत में शरीक हुए l लेकिन किसी ने ये नहीं कहा की शासनादेश के खिलाफ स्कूल में क्यों दाबत की गई है l जाम के साथ रसीले व्यंजनों और डांस का लुत्फ़ ले कर गणमान्य भी चलते बने !
सुबह को जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो परिसर के अन्दर गंदगी और दोने पत्तल पड़े हुए थे l सवाल छेत्र के एक प्रभावशाली पूर्व जनप्रतिनिधि के पौत्र की सगाई का का था सो आखिर कोई क्यों कुछ कहे ?
सुबह स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं से गुरुजनों ने सफाई कराई तब जाकर स्कूल में शिक्षण शुरू हो सका l
स्कूल के स्टाफ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कथित सांठ-गांठ से शायद मामला दफ़न हो गया होता, परन्तु एक वायरल वीडियो ने शिक्षा के मंदिर में हुई अनधिकृत दाबत की पोल खोल दी l बेशर्मी की बात है कि मामला संज्ञान में आने के बाबजूद कारवाई की जगह गुन्नौर के एबीएसए श्री राम सक्सेना कारवाई की जगह शिकायत आने का इन्तजार कर रहे हैं l एबीसए का कहना है कि शिकायत आने के बाद वे प्रधानाध्यापक के खिलाफ कारवाई करेंगे की उन्होंने स्कूल में हुए अयोजन की सूचना उन्हें क्यों नहीं दी ?
शिक्षा विभाग में जांच के लिए कई अलग-अलग प्लेटफोर्म होने के बाबजूद जांचों के नाम पर मामले को दबाया जाना आम है अब देखना है कि वीडिओ वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग किस स्तर पर किस के खिलाफ क्या कारवाई करता है ? बड़ा सवाल ये भी है कि मामले को छुपाने वाले वाले एबीसए के भी खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या प्रधानाध्यापक को भी बख्श कर मामले की इतिश्री कर दी जाएगी अथवा प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई कर मामले को दफ़न कर दिया जायेगा और आका साफ़ बच जायेंगे l
चोरी और सीनाजोरी : कहावत है चोरी और सीना जोरी , स्कूल परिसर में दावत करने का आरोपी पूर्व
जनप्रतिनिधि का पुत्र आरोप से साफ़ मुकर गया केमरे के सामने उसने अपने पुत्र की बहजोई से सगाई आने की बात कही लेकिन दाबत तो दूर स्कूल में टेंट लगने से भी साफ़ मुकर गया l अब देखना है कि शिक्षा विभाग सरकारी स्कूल परिसर में लगे टेंट को किस का साबित करता है ?