अंडर 19: भारत को जीत को 217 का लक्ष्य


माउंट मंगानुई: अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट फ़ाइनल में भारत के गेंदबाजों के आगे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कड़ी  मशक्कत करनी पड़ी l ऑस्ट्रेलिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सका ,ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 217 रन  का लक्ष्य रखा है l 

 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जेसन संघा ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फेसला किया l मरलो ने सबसे ज्यादा 76  तथा उप्पल ने 34  रन  बनाये l ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तेजी से की लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे बाद में वे बेबस नजर आए l  

भारत के इशान पोरेल , शिवा  सिंह ,नगरकोटी तथा अंकुल रॉय ने दो-दो विकेट चटका कर 47.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चलता कर दिया l शिवम मावी ने हेडले को विकेट कीपर हार्विक देसाई के हाथों लपकवाया l  विकेट कीपर देसाई विकेट के पीछे कई बार धोनी की कॉपी के रूप में नजर आए l  

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes