बदायूं : मॉडल शॉप पर शराबियों के विवाद में दो समुदाय के लोगों के आमने-सामने आने के बाद जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इलाके की दुकानें बंद हो गईं पुलिस ने माहौल को ख़राब होने से बचने में जी-जान एक कर दी , चन्द मिनट में डीएम-एसएसपी समेत आला- अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कांग्रेस छात्र इकाई के एक नेता सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
कार्यक्र्रम में शामिल होने तथा भोजन के बाद पूर्व सांसद शेरवानी चले गए।
कार्यक्रम की वजह से जाहिद के दरवाजे पर काफी भीड़ थी। इस बीच करीब स्थित मॉडल शॉप में बैठकर शराब पी रहे दो लोगों में झड़प हो गई। इनमें एक युवक गद्दी चौक निवासी जाहिद के पक्ष का और दूसरा पनवड़ियां मोहल्ले का रहने का था। प्रत्यक्षदर्शियों के मानें तो झगड़ा करने वाले एक-दूसरे पर शराब की बोतलें फेंकने लगे। एक बोतल जाहिद पक्ष के युवक के सिर में लग गई। वह चिल्लाता हुआ बाहर भागा। चीख-पुकार सुन जाहिद के दरवाजे पर मौजूद लोगों ने पनवड़िया में रहने वाले युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। युवक के बाकी साथी भागते हुए अपनी बस्ती में पहुंचे। उधर के कुछ लोग इकट्ठे जाहिद के घर की ओर गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ।
इस बीच फायरिंग की भी खबर है । अनहोनी की आशंका में दुकानों के शटर गिर गए। सूचना पर यूपी 100 की कई गाड़ियां और कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को दौड़ाया । झगड़े की होने पर डीएम दिनेश कुुमार सिंह, एसएसपी चंद्र प्रकाश, एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव,एसपी सिटी कमल किशोर, सीओ सिटी वीरेंद्र सिंह यादव सहित आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए ।
पुलिस ने जाहिद और दूसरे पक्ष के एक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई l मौके पर सारी रात भारी फोर्स मुस्तेद डटा रहा । डीएम और एसएसपी ने कहा कि शराब पीने वालों में झगड़े की वजह से गलतफहमी हुई और पथराव हुआ, उन्होंने बाकी शहर में पूरी तरह शांति बताई है। कहा कि बवालियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की जाएगी। उधर एसपी सिटी ने शराब दुकान और मॉडल शॉप बंद कराने का निर्देश दिया है l