माउंट मंगानुई : ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से रौंद कर भारत अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप का चैम्पियन बन गया l मनजोत कालरा की 101 रन की नाबाद पारी नौजवान क्रिकेट प्रेमियों को खासकर याद रहेगी l इक तरफ़ा मैच में ऑस्ट्रेलिया कहीं नजर नहीं आया l भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान प्रथ्वी शॉ की अगुवाई में भारत के युवा क्रिकेटर दुनियां पर छा गए l
ऑस्ट्रेलिया के 216 रन के जबाब में बेटिंग करने उतरी भारत की अंडर 19 टीम के ओपनर और भारतीय कप्तान प्रथ्वी शॉ तथा मनजोत कालरा ने टीम को 71 रन की मजबूत साझेदारी दी l 29 रन बनाकर शॉ के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने तीस गेंद पर 31 रन का योगदान दिया l उधर विकेट कीपर बैट्समैन हर्विक देसाई भी कहाँ पीछे रहने वाले , देसाई ने 47 रन बनाए l एक सिरे से ओपिनिंग पारी खेल रहे मनजोत कालरा ने 102 बाल में 101 रन की विजयी शानदार शतकीय नाबाद पारी खेल आठ विकेट और 11.1 ओवर शेष रहते अंडर 19 वर्ल्ड कप ट्राफी भारत की झोली में डाल दिया l भारत चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बना है l कालरा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया l भारत के लिए दूसरी ख़ास बात ये भी रही कि भारत के ही शुभमन गिल मैन ऑफ़ द सीरीज बने l
अंतिम स्कोर- ऑस्ट्रेलिया 216 आल आउट 47.2 ओवर
भारत 220/2 38.5 ओवर