ब्रेकिंग: संभल के गाँव में दिन दहाड़े युवक की हत्या, तनाव के मद्देनजर पीएसी तैनात




संभल: गुन्नौर थाना के गाँव अकबरपुर में दिनदहाड़े रंजिशन युवक पर गोलियां चला कर मौत के घाट उतार दिया गया, एसपी रविशंकर छवि ने मौका मुआयना किया है l तनाव के मद्देनजर पीएसी समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर है l सीओ स्वदेश कुमार मौके पर कैंप कर रहे हैं l सीओ ने राशन कोटे के विवाद के अलावा हत्या की कई वजह बताई हैं उन्होंने हत्या का आरोप पूर्व प्रधान की पार्टी पर बताया है l खबर लिखे जाने तक मृतक का शव थाने में रखा था तथा प्राथमिकी की कारवाई चल रही थी l 
Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes