चौदह वाहन समेत चार वाहन चोर गिरफ्तार


यूपी: गाजियाबाद पुलिस ने वाहन चोर गेंग के चार सदस्यों को चोरी के चौदह वाहन समेत गिरफ्तार किया है l 


एसएसपी के निर्देश पर इंदिरा नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गेंग के  चार सदस्यों दानिश,इमरान, आमिर और शहनवाज को  चोरी के नौ ई-रिक्शा, एक टेम्पो, तीन स्कूटी, और एक बाइक समेत गिरफ्तार किया है l दो वाहन चोरों से पुलिस ने दो चाक़ू भी बरामद किए हैं l 

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes