रामपुर: वन्य जीवों पर रहम करो वरना पकडे जाओगे l रामपुर के वन और पुलिस महकमे ने एक महिला समेत चार तस्करों को दोसौ ग्यारह तोतों समेत गिरफ्तार कर ये सन्देश दिया है l
रामपुर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मुडसेना पुलिस चौकी के पास मारुति वेन में पांच पिजरों में भर कर ले जाए जा रहे दो सौ ग्यारह तोतों समेत कहर तस्करों को गिरफ्तार किय है l जिनमें एक महिला भी है l पुलिस सूत्रों के अनुसार मंहगे दामों में बेचने को जंगल से इन तोतों को तस्करों द्वारा पकड़ा गया था तथा तोतों को पिंजरों में ठूंस-ठूंस कर बेरहमी से भरा गया था l
अजीम नगर थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि एक महिला और एक तस्कर सीतापुर का है जबकि दो नरपत नगर थाना स्वार के हैं l