संभल:एनएच पर टैंकर से भिड़ी रोडवेज,10 गंभीर

संभल: बहजोई थाना छेत्र में आगरा मुरादाबाद एनएच पर एक रोडवेज और टेंकर की भिडंत में सोलह लोग घायल हो गए ,जिसमें दस की हालत गंभीर है l 

बहजोई चंदौसी रोड पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और टैंकर भिड गए l दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे से परखच्चे उड़ गए l 

आनन-फ़ानन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचवाया l दुर्घटना में  सोलह लोग घायल हुए हैं जिसमें गंभीर दस को हायर सेंटर रेफर किया गया है l
  
Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes