संभल: रोड एक्सीडेंट ने छीनीं दो जिंदगियां


संभल : जिले में आगरा मुरादाबाद एन.एच.पर रोड एक्सीडेंट ने दो छात्रों की जिंदगियां छीन लीं l अज्ञात वाहन की बाइक से टक्कर के बाद एक बाइक सवार छात्र गंभीर घायल भी हुआ है l 

गुन्नौर थाना छेत्र में आगरा मुरादाबाद  एन. एच.पर गुन्नौर क़स्बा के ही  करीब पुलिया के पास सुबह करीब 5 बजे किसी अज्ञात वाहन ने उस बाइक को टक्कर मार दी जिससे ये तीन छात्र अलीगढ जनपद के पियावाली में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे l गुन्नौर थाना के गाँव सेंजना अहरान के अमन17 तथा राजकुमार 16 की मौके पर ही मौत हो गई l जबकि तीसरा सोमवीर 18 गंभीर घायल है और जिन्दगी से जूझ रहा है l एक बाइक पर सवार तीन छात्रों के एक्सीडेंट मामले में परिवारजनों ने पुलिस में केस दर्ज न कराकर पंचनामा भरबा कर शव अपने कब्जे में ले लिए है l 
Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes