संभल: देश संग महादेव, शिवत्रयोदशी से पहले एन.एच. पर कांबडियों की भक्ति का एन.एच. पर यही नजारा था l राजघाट और अनूपशहर गंगा घाटों से सैकड़ों कांबड लेकर निकले हजारों कांबडिये तिरंगा और कांबड साथ लेकर सादातबाड़ी के प्राचीन शिव मंदिर को निकल पड़े l
संभल के गुन्नौर, धनारी और बहजोई थाना छेत्र में आगरा मुरादाबाद एन. एच.पर सोमवार को देश संग महादेव का नजारा था l कांबडिये, शंकर भोले की अजब-अजब खूबसूरत कांबडो के संग तिरंगा लेकर निकले थे l
भगवान शिव के भजनों पर नाचते गाते माहिला पुरुष और बच्चे कांबडिए मानो इस बार इतिहास रचने के मूड में थे l सैकड़ों कांबड संग एन. एच. पर हजारों कांबडियों का सारे दिन रेला लगा रहा l