संभल में आकाशीय बिजली से घायल एक युवक
संभल : संभल और बदायूं में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है संभल में कुदरत की इस बिजली ने खेत में पानी लगा रहे एक किसान की जान ले ली l जबकि तीन लोग आकाशीय बिजली से झुलस कर गंभीर घायल हुए हैं l उधर बदायूं में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चिकित्सा पेशे से जुडा एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है l
संभल जिले के थाना हयातनगर के गाँव अझरा में खेत में पानी लगा रहे किसान पर आकाशीय बिजली मौत बन कर गिरी l आकाशीय बिजली के भयानक करेंट से किसान बुरी तरह झुलस कर मौत हो गई l जबकि तीन लोग आकाशीय बिजली के करेंट से गंभीर रूप से झुलस कर घायल हुए हैं l घायलों का संभल में इलाज चल रहा है l
बदायूं जनपद के थाना मुजरिया के गाँव कोल्हाई में भी कुदरत की बिजली निजी चिकित्सा व्यवसाय करने वाले ग्रामीण पर गिर गई l जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया है इलाज को परिजन उसे हायर सेण्टर ले गए हैं l