संभल : गुन्नौर थाना छेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर ने एक किशोर की जान ले ली ,साइकिल सवार उसका भाई भी सड़क हादसे में घायल हुआ है l
सड़क हादसा जुनावाई पतरिया मार्ग का है l लहरा नगला श्याम के चचेरे तहेरे दो किशोर भाई साइकिल से गंगा स्नान कर आ रहे थे l तूरी भर कर जा रहे अनियंत्रित ट्रेक्टर-ट्रोली ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी जिससे करीब 14 साल के एक किशोर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हुआ है l दुर्घटना की खबर के बाद किशोरों के परिवार में कोहराम मच गया है पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर घायल को इलाज को भिजवाया है l