संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चलाया जायेगा 24 को देश भर में महासफाई अभियान


धौलपुर: संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन 24 फरबरी को  देश भर मे महा सफाई अभियान चलाएगा l इस मौके पर सवा लाख निरंकारी भक्त 600 अस्पतालों की सफाई  करेंगे l 
निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की 64 वीं जयन्ती को गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। स्थानीय जिला प्रवक्ता सचिन शैडवाल  ने बताया कि गुरु पूजा दिवस के उपलक्ष्य में 24 फरवरी को संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसमें देश के 600  सरकारी अस्पतालों पर विशेष ध्यान देकर, साफ सुथरा किया जायेगा। जिन ब्रांचों के निकट कोई सरकारी अस्पताल नही है, वहां पार्को की सफाई और वृक्षारोपण किया जायेगा। 

आयोजन में सवा लाख से अधिक निरंकारी प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि डॉ मंगल सिंह सामान्य चिकित्सालय जिला अस्पताल में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के वालंटियर तथा निरंकारी सेवादल के भाई –बहन निर्धारित ड्रेस में 24 फरवरी को सुबह 8 से 12 बजे तक अपनी सेवाएं देकर अस्पताल को चमकायेंगे। 

शैडवाल  ने बताया कि गुरु पूजा दिवस के उपलक्ष्य में 2003 से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं। भक्तों ने जब निरंकारी बाबा जी का जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की, तब बाबा हरदेव सिंह जी ने जन्मदिन पर देशभर में सफाई अभियान की शिक्षा दी। अब तक देश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, पार्को, अस्पतालों-डिस्पेंसरियों, समुद्र तथा नदियों के तटों आदि की सफाई की जाती रही हैं।

23 को होगा संत समागम 
-------------------------------
शैडवाल ने बताया कि इस महा अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण एवं संत समागम का आयोजन संयोजक भंवर सिंह के नेतृत्व में एक दिन पूर्व  किया जाएगा तो वही धौलपुर के साथ-साथ तहसील के राजाखेड़ा बाड़ी बसेड़ी मनियां सेपऊ राजाखेड़ा में भी स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई अभियान व वृक्षारोपण कर 23 फरवरी को संत समागम का आयोजन भी किया जाएगा
Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes