अखाड़ा परिषद से फर्जी घोषित प्रमोद और चक्रपाणि का परिषद अध्यक्ष पर हमला, ट्विटर को बनाया प्लेटफॉर्म

संभल: साधू संतों के वृहद संगठन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा स्वामी चक्रपाणि और और कल्कि धाम संभल के पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णं को फर्जी संत घोषित करने के बाद स्वामी चक्रपाणि और आचार्य  कृष्णं ने अखिल भारतीय परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि पर हमला बोला है l 

स्वामी चक्रपाणि ने  ट्विटर पर अखिल  भारतीय अखाड़ा परिषद एवं संत समाज से परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के निष्कासन का पत्र जारी कर नया शिगूफा छेड़ा है l टाइपशुदा पत्र  पर पत्रांक और डेट पेन से डाली गई है संत समाज के लैटर हेड पर 13 मार्च की डेट वाले पत्र को कल ट्विटर पर पोस्ट किया गया था l सवाल है कि अपने निष्कासन के बाद चक्रपाणि ने पत्र लिखा या पहले, यदि पहले लिखा तो इसे ट्विटर पर तीन दिन बाद पोस्ट करने की वजह को भी नहीं बताया गया है l 

उधर ट्विटर पर लगातार भाजपा और पीएम के खिलाफ अजब-अजब ट्वीट देकर चर्चा में बने रहने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णं ने बलात्कारियों का अखाड़ा है ये, कह कर अप्रत्यक्ष तरीके से अखाड़ा  परिषद पर निशाना साधा है l 

ट्विटर पर द्विअर्थी और विवादित बयानों के लिए तमाम  लोग अक्सर प्रमोद कृष्णं को अनाप शनाप कहते हैं l सुबह-सुबह ट्वीट के बाद ट्विटर पर मचे वाक युद्ध को देखने को लोग ट्विटर पर जाते हैं l अररिया मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णं ने ट्वीट कर कहा कि अररिया में उन्हें आतंकवाद दिखता है जो खुद आतंकवादी हैं !

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes