आगरा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को स्वच्छ रखने के अभियान के तहत खुले में शौच पर प्रतिबन्ध है l बाबजूद अब भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं l आगरा में खुले में शौच करते लोग पकड़े गए लागों को जगहंसाई के साथ जुर्माना भी भरना पड़ा l
शहर के कई इलाकों में लोगों द्वारा खुले में शौच करने की शिकायत मिल रही थी l नगर निगम और सामाजिक संस्था फ्यूचर फाउंडेशन के संयुक्त दल ने कोठी मीना बाजार इलाके में बोतल डिब्बे लेकर खुले में शौच कर रहे तमाम लोगों को पकड लिया, सुबूत के लिए इस दौरान कई की वीडियोग्राफी भी की l
दल को देख कुछ शौच बिना धोए ही उठ कर खड़े हो गए l दल के सदस्यों ने खुले में शौच कर गंदगी फैला रहे लोगों से जुर्माना बसूला और भविष्य में खुले में शौच न करने की चेतावनी दी l
Post a Comment