ब्रेकिंग: संभल में ढही कोल्डस्टोर की दीवार, मलबा हटवाने में जुटी पुलिस


संभल: नखासा थाना के नाहरठेर में आज एक कोल्डस्टोर की दीवार ढह गई, पुलिस मलबा हटवाने में जुट गई है l एक बढ़ा हादसा टल गया है मौके से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है l पूर्व मंत्री नवाब इकबाल के पुत्र सोहेल इकबाल मौके पर पहुंचे हैं l हादसा  देख कोल्डस्टोर मालिक की तबियत बिगड़ गई है l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes