लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक, देखें वीडियो


लखीमपुरखीरी:  लखीमपुर खीरी की निघासन तहसील में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है ।सुबह चकरा गांव में खेत पर जा रहे बच्चे पर हमला करने के बाद गन्ने के खेत में घुसे बाघ को भगाने के लिए  ग्रामीणों ने इतना शोर मचाया  कि  बाघ  गन्ने के खेत से  भागने पर  विवश हो गया l अलबत्ता ग्रामीणों ने जान की परवाह न करते हुए  बाघ को दौड़ा लिया। 




कैमरे पर  आप  भागते- बाघ की  लाइव तस्वीरें  देख सकते हैं जहाँ इस पूरी कार्रवाई में ग्रामीणों ने जान की बाजी लगाकर  गन्ने में घुसे  बाघ को  भगाया  वहीं  वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी  सूचना देने के बाद भी  मौके पर नहीं आए ! आखिर योगी सरकार मे अफसर क्यों बरत रहे हैं लापरवाही आखिर कौन हैं जिम्मेदार ? क्या लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को सरकार का कोई खौफ नहीं है ? 



Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes