आग का गोला बनी मारुती वेन, देखें लाइव वीडियो



संभल:  संभल  में अस्पताल के बाहर खड़ी एक वैन आग का गोला बन गई l चालक द्वारा वैन को कहीं ले जाने को स्टार्ट करने पर ये हादसा हुआ l  बताया जा रहा है कि वेन को स्टार्ट करने के बाद लीक पेट्रोल पाइप ने आग पकड़ ली l आग देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, काफी देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची जरूर, मगर तब तक वेन जलकर कबाड़े में तब्दील हो गई l 

सदर कोतवाली इलाके के एक निजी अस्पताल के बाहर पार्किंग में खड़ी वेन में उस समय आग लग गई जब चालक वेन को स्टार्ट कर आगे बढ़ा रहा था l  बताया जा रहा है कि स्टार्ट करते वक़्त  लीक पेट्रोल पाइप ने आग पकड़ ली, देखते-देखते गाडी  धू-धूकर जलने लगी l सूचना के बाबजूद लेट लतीफ़  फायर गाडी के पहुँचने से पहले वेन जलकर कबाड़ा हो गई l आग लगने की वजह से रोड पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी l मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटा कर ट्रैफिक चालू कराया l इधर पुलिस का कहना है कि वेन में एलपीजी सिलेंडर लगा हुआ था l  अलबत्ता आग की वजह से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes