इंसानियत शर्मसार, घायल अपाहिज प्रतिबंधित पशु को भी चुरा ले गए


रामपुर: रामपुर जनपद में इंसानियत शर्मसार हुई है l यहाँ एक घायल होकर अपाहिज हो गए प्रतिबंधित पशु को भी पशु चोरों पर चुराने का मामला सामने आया है l 

शाहबाद थाना के गाँव धारमपुर में करीब एक महीना पहले खेत में बंधे कंटीले तारों में फंसकर एक बहेतू प्रतिबंधित पशु बुरी तरह से घायल हो कर एक पैर से अपाहिज हो गया था l पशु के एक पैर में बड़ा घाव था, गाँव वालों ने एक स्थान पर पशु को रख लिया जहां उसको चारे के अलावा गाँव वाले इलाज भी मुहैया करा रहे थे l शनिवार सुबह देखा पशु गायब है l आरोप पशु चोरों पर पशु को चुरा कर ले जाने का लगा है l ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी है l समाचार लिखे जाने तक पुलिस का कोई एक्शन नजर नहीं आया है l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes