संभल: एडीजी के टेस्ट में डायल 100 पास, कराई टेस्ट कंप्लेंट,देखें वीडियो


संभल: महिला दिवस पर एडीजी प्रेम प्रकाश द्वारा कराई गई टेस्ट कम्लेंट में डायल 100 पास हो गई l
मौका था  विलेज हॉउस में महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का l
महिलाओं के अधिकार समझाने, महिलाओं को पॉवर एंजेल बन आगे आने डायल 100, 1090 और मोबाइल इन्टरनेट आदि तकनीक का इस्तेमाल कर गुंडे मवालियों को सबक सिखाने जैसे गुण एडीजी ने बताए l
डायल 100 पर काल करा कर एडीजी ने डायल 100 की प्रामाणिकता  को साबित कर दिया l टेस्ट कंप्लेंट पर 9 मिनट में 9 किलोमीटर दूर जब  पीआरबी 1424,डायल 100 टेस्ट पीड़िता  के पास पहुँची तो लोग ताली बजाए बिना नहीं सके l  संगीता भार्गव  और एएसपी पंकज पाण्डेय ने भी आगंतुकों को संबोधित किया l गुन्नौर सीओ सुदेश कुमार और रजपुरा एसओ राज कुमार भी मौजूद रहे l

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes