संभल: सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत डीएसएम सुगर रजपुरा में कपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुरक्षा की शपथ लेकर सुरक्षा के गुर सीखे l
5 मार्च से शरू हुए सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रजपुरा की डीएसएम सुगर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुरक्षा की शापथ ली l
इस मौके पर मिल के महाप्रबन्धक एम.आर. खान ने सुरक्षा सप्ताह की जानकारी दी बताया कि प्रति वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l
कम्पनी के एचआर हेड विवेक सिंह ने सुरक्षा के साथ आग से बचाव और आग की स्थिति में सुरक्षित रहते हुए तुरत आग बुझाने के गुर सिखाए l
मुरादाबाद से आए फायर फाइटर नरेश कुमार ने आग बुझाने के उपकरणों का इस्तेमाल एवं उनके रख- रखाव की विस्तार से जानकारी दी l
सुमोद यादव, इकबाल सिंह,ओमपाल सिंह,अमित अग्रवाल,कमल कौशिक,दिकपाल सिंह, अभय शर्मा, संजीव कुमार, उपेन्द्र उपाध्याय एवं दिनेश तिवारी आदि डीएसएम के अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे l
Post a Comment