उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी सूचना में डीजीपी द्वारा 8 मार्च को शाम 4 से 5 बजे तक इस संवाद में शामिल होने की जानकारी दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया है कि डीजीपी ओपी सिंह इस महिला दिवस पर महिलाओं की समस्या जानने के लिए उनसे लाइव चैट के जरिए विशेष रूप से संवाद करेंगे। इस दौरान प्रदेश की महिलाएं अपनी समस्या, सुझाव और सवालों को #Askdgpup के हैशटैग के जरिए डीजीपी के साथ साझा कर सकती हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए होने वाले इस विमर्श में महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए डीजीपी संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देंगे।
बता दें कि डीजीपी की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किये जाने के बाद अब प्रदेश के तमाम जिलों में पुलिस अधिकारी महिलाओं को इस संवाद में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
Have any questions, suggestions & observations on #WomensSafety in Uttar Pradesh? Share with DGP Mr O P Singh, between 4-5 PM today @dgpup with #Askdgpup in an exclusive LIVE @Twitter chat on women’s issues. #whatmenshouldntdo #WomensDay #Womensdayupp pic.twitter.com/NyEsJExK1Q— UP POLICE (@Uppolice) March 8, 2018
बता दें कि डीजीपी की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किये जाने के बाद अब प्रदेश के तमाम जिलों में पुलिस अधिकारी महिलाओं को इस संवाद में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
Post a Comment