कानपुर: शहर में जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही है l शहर के थाना रायपुरवा के डिप्टी पड़ाव चौराहा पर आज फिर जाम लगा l जाम में एक एम्बुलेंस फंस गई l इस दौरान ट्रफिक पुलिस का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं था l इस चौराहा पर हर रोज जाम लगता है और सैकड़ों लोग जाम में फंसते हैं l सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब कोई मरीज या स्कूल में परीक्षा देने जा रहे छात्र- छात्राएं जाम की वजह से लेट होते हैं l
Home Uttarpradesh जाम में फंसी एम्बुलेंस, देखें वीडियो
जाम में फंसी एम्बुलेंस, देखें वीडियो
By upkhabarien At 2:01:00 pm 0
कानपुर: शहर में जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही है l शहर के थाना रायपुरवा के डिप्टी पड़ाव चौराहा पर आज फिर जाम लगा l जाम में एक एम्बुलेंस फंस गई l इस दौरान ट्रफिक पुलिस का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं था l इस चौराहा पर हर रोज जाम लगता है और सैकड़ों लोग जाम में फंसते हैं l सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब कोई मरीज या स्कूल में परीक्षा देने जा रहे छात्र- छात्राएं जाम की वजह से लेट होते हैं l
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment