संभल: संभल में दो पक्षों में मारपीट की घटना के बाद गुस्साई भीड़ पुलिस से भिड गई l भीड़ ने सड़क पर दरोगा को हाथ पकड़ कर झटके लगाए l बबाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है l
मामला गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला का है l राजघाट रोड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हुए l मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष के कई लोगों को चौकी ले आई l
जिससे नाराज एक पक्ष के दर्जनों पुरुष और महिला पुलिस चौकी पहुँच गए l आरोप पुलिस पर पक्षपात का था आरोप था कि जिस पक्ष के लोगों को चोटें हैं उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है l चन्द मिनट में भीड़ उग्र हो गई और पुलिस चौकी के बराबर रोड पर दरोगा का हाथ पकड़ कर झटके लगाए l वहां मौजूद कुछ युवकों ने बबाल का वीडियो भी बना लिया l
घटना के सम्बन्ध में दरोगा सचिन बालियान ने बताया कि शराब पीकर झगडा हुआ है l हालांकि किसी
बदसलूकी और पुलिस पर आरोप के सम्बन्ध में दरोगा ने कुछ नहीं बताया l सीओ स्वदेश ने पुलिस के साथ मजामत की जानकारी से इन्कार किया l
Post a Comment