सुनील माहेश्वरी
संभल: ट्रेनी आईईएस ध्रुव वार्ष्णेय की असमायिक म्रत्यु के शोक में शनिवार को बबराला का बाजार बंद रहा l सैकड़ों व्यपारियों ने राजघाट में गंगा पर पक्का घाट बना रही कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई के मांग करते हुए बबराला पुलिस चौकी घेरी l
गंगा में डूबकर ट्रेनीआईईएस ध्रुव की असमयिक म्रत्यु के शोक में बबराला के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर स्थानीय पुलिस चौकी घेरी l व्यापारियों का आरोप है कि राजघाट में पक्का घाट बना रही कम्पनी ने बगैर सुरक्षा इंतजाम के काम शुरू किया जिससे गंगा में गड्ढे हो गए और ध्रुव की मौत हो गई l
व्यापारियों ने कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई तथा सुरक्षा इंतजाम पूरे होने तक साइट पर रखा कम्पनी का साजो-सामान पुलिस से जब्त करने की मांग की है l
Post a Comment