संभल: रामनवमी पर क़स्बा बबराला और गुन्नौर में परंपरागत तरीके से शोभा यात्रा निकाली गई l
बबराला में राजघाट रोड स्थित वार्ष्णेय धर्मशाला से शोभा यात्रा शुरू हुई l कमेटी के प्रथम अध्यक्ष नरेंद्र वार्ष्णेय ने शोभायात्रा का शुभारम्भ किया l इन्द्राचौक, स्टेशन रोड, सर्राफा बाज़ार होते हुए पूरे नगर में यात्रा ने भ्रमण किया l माँ दुर्गे के नवरूप, भगवान गणेश, माँ दुर्गे, साईं बाबा और बालाजी महाराज का डोला तथा काली अखाड़ा यात्रा में रहे l
गुन्नौर में प्राचीन रामनवमी यात्रा परंपरागत तरीके से ब्लॉक परिसर से शुरू हुई l श्री राम मंदिर के महंत रामकृष्ण महाराज ने फीता काटकर यात्रा को हरी झंडी दिखाई l माँ भगवती, भगवन शिव, गणपति, शेषनाग पर योगिराज कृष्ण, राम दरबार, शिव का तांडव नृत्य, तथा राम रावण युद्ध आदि झांकियां यात्रा में रहीं l मुख्य बाज़ार होते हुए यात्रा चामुंडा मंदिर पर विसर्जित हुई l धर्मप्रिय लोगों ने यात्रा का जगह -जगह पूजन कर स्वागत किया l
Post a Comment