मेरठ: मेरठ पुलिस रेंज में बदमाशों की शामत आ गई है, रेंज की पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया l घायल होने के बाद पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l एक लाख के इनामी श्रवण से पुलिस ने एक एके 47 रायफल तथा एक लाइसेंसी लूटी हुई रायफल भी बरामद की है l
ग्रेटर नोएडा इलाके से पुलिस ने एक लाख के इनामी श्रवण को मुठभेड़ में मार गिराया l बदमाश पर यूपी और दिल्ली पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था l श्रवण के पास से एक एके 47 और एक लाइसेंसी लूटी हुई रायफल भी पुलिस ने बरामद की है l
सहारनपुर पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश सलीम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया l गाजियाबाद में सोनू और राहुल को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, दोनों को मुठभेड़ में गोली लगी है l पुलिस का दाबा है कि दोनों लुटेरे हैं l
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद 25000 के इनामी जितेन्द्र को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई l वहीं इस जिले की ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टेंकर लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया l
Post a Comment