संभल: नव संवत्सर एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार के जन्म दिवस पर बबराला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन निकला l
रेलवे स्टेशन के पास एक निजी स्कूल से शुरु हुआ हुआ पथ संचलन मुनीम कालोनी, चंदोसी रोड, सर्राफा बाजार, स्टेशन रोड होते हुए राजघाट रोड पर संपन्न हुआ l वरिष्ठ स्वयं सेवक अरुण कान्त वार्ष्णेय ने बताया कि नवसंवत्सर एवं संघ संस्थापक डा.केशव राव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस के मौके पर पथ संचलन निकाला गया l
Post a Comment