लखनऊ: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने सेंट्रल की नरेंद्र मोदी सरकार के ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया l इमामबाड़े के पास टीले वाली मस्जिद पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुईं l विशाल प्रदर्शन में मुस्लिम महिला आईटी सेल ने अपनी ताकत का अहसास करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वह इस बिल के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगी l
मुस्लिम महिलाओं ने साफ़ कहा कि कि तीन तलाक बिल शरियत के खिलाफ है l जिसे लागू नहीं किया जाना चाहिए l इस दौरान मौलाना सईदुररहमान आज़मी नदवी, मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी, मौलाना अब्दुल वली फ़ारूक़ी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना फज़ले मन्नान वाइज़ी, मौलाना अब्दुल अली फ़ारूक़ी, मौलाना इक़बाल क़ादरी, मौलाना जहांगीर, आलम कासमी तथा ज़फरयाब जिलानी आदि भी मौजूद रहे l
राजधानी में रविवार का दिन ट्रिपल तलाक बिल के विरोध और समर्थन के प्रदर्शनों के नाम रहा, आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जहाँ बिल के विरोध में प्रदर्शन किया दूसरी और बिल समर्थक महिलाओं ने बिल के समर्थन में हजरतगंज में प्रदर्शन किया l
Post a Comment